Loading...
अभी-अभी:

बैंक मैनेजर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हांतापाई कर किया हंगामा

image

Oct 7, 2018

सुनील वर्मा - ग्वालियर में बैंक मैनेजर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हातापाई कर हंगामा खड़ा कर दिया वहीं हतापाई में पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई और ट्रैफिक गाड़ी के अंदर रखी गाड़ियों को भी बैंक मैनेजर ने उतरवाया लिया जिसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने पहुंच कर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर शहर में ट्रैफिक थाने की एक टीम पूरे शहर में घूमकर ऐसी गाड़ियों पर कार्यवाही करती है जिसकी वजह से सड़को पर जाम लग रहा हो उसी को लेकर आज ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ दाल बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे थे जहां बैंक के बाहर काफी सारी गाड़ियां लगी हुई थी जिसकी वजह से रोड पर जाम लग रहा था जब रोड पर रखी गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाड़ियों को उठाकर ट्रैफिक गाड़ी के अंदर रख दिया।

वहां एचडीएफसी बैंक के मैनेजर निशांत शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ  वह आया और पुलिसकर्मी से गाड़ी उतारने को कहने लगा। जब पुलिस कर्मी ने गाड़ी उतारने से मना किया तो बैंक मैनेजर निशांत शर्मा पुलिसकर्मी जबरदस्ती कोशिश की और ट्रैफिक पुलिसकर्मी बल्ला खान के साथ हाथापाई कर दी हातापाई के दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई और गाड़ियों को नीचे उतरवा लिया तब जाकर मैनेजर ने ट्रैफिक गाड़ी को जाने दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी कंपू थाने जा पहुचा और बैंक मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।