Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया गया अनावरण

image

Feb 25, 2019

मनोज मिश्ररेकर- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कल राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर क्षेत्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर पहुंचे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिमा के अनावरण को लेकर समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमेशा भारत की आन-बान और शान के लिए लड़ते रहे।

क्षत्रिय समाज के द्वारा इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर पहुंचे डॉ रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के खाते में रुपए आने से किसानों के जीवन में परिवर्तन आएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 75,000 करोड़ रुपए की योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा स्मार्ट घुरूवा बनाने की बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि राज्य की सरकार ने विकास कार्यों के लिए दिया गया पैसा भी वापस ले लिया है। अब सड़के नहीं बन रही हैं, अब घुरूवा ही बनेगा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर क्षत्रिय समाज के द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में सांसद अभिषेक सिंह और महापौर मधुसूदन यादव भी खुली जीप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।