Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के दौरान आरक्षक की मौत

image

Aug 1, 2019

मनोज यादव- कोरबा पुलिस लाइन में रिफ्रेशर कोर्स कर रहे एक आरक्षक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक संजीत झा की तबियत पहले से खराब थी और उसने यह बात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को बताई थी और वो छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसके बाद भी उसे छुट्टी नहीं मिली, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रक्षित निरीक्षक प्रभारी संजय साहू ने बताया कि आरक्षक संजीत झा मानिकपुर चौकी में पदस्थ था और उसे रिफ्रेशर कोर्स के दौरान पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जहाँ डाक्टर ने ह्दय घात से मौत होना बताया है।

पत्नी का आरोप लगाया संजीत झा की तबियत कोर्स में जाने से पहले से थी खराब

मानिकपुर चौकी में पदस्थ सिपाही संजीत झा को पुलिस लाइन में चल रहे रिफ्रेशर कोर्स में ट्रेनिंग के लिए रखा गया था। जहां बुधवार की रात उसकी अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर उसे देर रात को कोसा बाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी पिंकी झा ने आरोप लगाया है कि संजीत झा की तबियत कोर्स में जाने से पहले से ही खराब थी और उसने ये बात अपने अधिकारियों को भी बताई थी। सबसे गम्भीर बात ये है कि रिफ्रेशर कोर्स के दौरान संजीत झा दौड़ लगाते हुये एक बार गश खाकर गिर पड़ा था, लेकिन अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज किया। दूसरे दिन तबियत बिगड़ी और ये घटना घट गयी।