Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः उप सरपंच ने किया रोजगार सहायक पर हमला

image

Aug 1, 2019

गणेश विश्वकर्मा- पन्ना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलखुरा में पदस्थ रोजगार सहायक की पिटाई का मामला सामने आया है। जहाँ पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच ने ही रोजगार सहायक को लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट रोजगार सहायक ने कोतवाली पन्ना की है।

लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, पन्ना कोतवाली में हुआ मामला दर्ज 

रोजगार सहायक ने बताया कि उप सरपंच की माँ के नाम पहले से सीएम आवास स्वीकृत हो चुका था। जिसका लाभ वह पहले ले चुके हैं और लगातार मुझ पर उप सरपंच प्रेसर बना रहे थे कि मेरी माँ को पीएम आवास का लाभ दिलवाया जाए, लेकिन मेरे द्वारा उप सरपंच को जब ये बताया गया कि सरकार की नियमावली के अनुसार किसी हितग्राही को सीएम आवास का लाभ मिल चुका है तो वह पीएम आवास की पात्रता से बाहर होता है। उसे पीएम आवास का लाभ नहीं मिल सकता है। जिससे लंबे समय से उप सरपंच मुझसे नाराज चल चल रहे थे और कई बार गाली गलौच कर विवाद करने की कोशिश भी की, लेकिन मेरे द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया। मैं बुद्धवार को लगभग 4 बजे पंचायत को बंद कर निकल ही रहा था कि पीछे से उप सरपंच आये। उन्होंने मुझ पर लाठी बरसानी शुरु कर दी। जिसका बीच बचाव पंचायत चपरासी ने किया और मुझे बचाया। हालांकि इस घटना पर पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है और सचिव संगठन ने पन्ना SP से मुलाकात की।