Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः वकीलों के खिलाफ पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में रैली, केंद्र सरकार को सौंपा ज्ञापन

image

Nov 6, 2019

मनोज मिश्ररेकर - जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा बीते दिनों दिल्ली में वकीलों के खिलाफ पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में रैली निकाली गई और केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर घटना की निंदा की गई। वहीं वकीलों के लिए सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग की गई। बीते दिनों दिल्ली पुलिस के द्वारा वकीलों के साथ मारपीट करने और गोली चलाने जैसे मामले में वकीलों के घायल होने और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर कल राजनंदगांव जिला अधिवक्ता संघ ने शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस की कृत्य की कड़ी निंदा की। राजनंदगांव न्यायालय में वकीलों ने विरोध स्वरूप लाल पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया। वहीं केंद्र सरकार से जल्दी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

शिकार हुए वकीलों पर ही की जा रही कार्रवाई

दिल्ली में वकीलों के खिलाफ हुई पुलिस की कार्यवाही का कड़ा विरोध करते हुए राजनांदगांव जिला अधिवक्ता संघ ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को केंद्र शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए वकीलों पर ही कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में वकीलों ने निष्पक्ष जांच की मांग की। राजनांदगांव जिला अधिवक्ता संघ ने एक प्रस्ताव पारित कर इस घटना की कड़ी निंदा भी की है।