Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः रामकृष्ण अस्पताल में दिल के जटिल से जटिल ऑपरेशन भी अब हुआ संभव

image

Dec 4, 2019

हेमन्त शर्मा - छत्तीसगढ़ के लोगों को अब दिल की किसी भी समस्या के लिए महानगरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में दिल के जटिल से जटिल ऑपरेशन भी संभव है। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 11 साल की एक ऐसी बच्ची का सफल ऑपरेशन किया है जिसे मल्टीपल प्रॉब्लम थी। डॉक्टरों के अनुसार 11 साल की बच्ची के दिल में छेद था, साथ में वजन भी महज 13 किलो ही था।

अस्पताल में है आधुनिक उपकरण उपलब्ध

इधर माइट्रल वाल और ट्रक्स्पीड वाल लीक था। इस काम्प्लेक्स के कारण उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा था, लेकिन रामकृष्ण के डॉक्टरों की टीम ने न केवल दोनों वाल रिपेयर किया, बल्कि साथ में दिल का सुराख भी बन्द कर दिया। इन्टरवेंसनल कॉर्डियोलॉजी विभाग के कंसलटेंट प्रणय अनिल जैन ने बताया कि अस्पताल में इंट्रावस्कुलर अल्ट्रासाउंड, एफएफआर, आईएफआर आदि ऐसी सुविधायें व उपकरण उपलब्ध हैं जो छत्तीसगढ़ के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। रामकृष्ण अस्पताल में हम इस जरूरी उपकरण की सहायता से इस्टंट की सही साइज़ और एफएफआर की जांच के माध्यम से इस्टंट की ज़रूरत है या नहीं, इसकी जांच हो जाती है।