Loading...
अभी-अभी:

रमन सिंह ने दी बड़ी सौगात, सुभाष स्टेडियम का किया लोकापर्ण

image

Jun 16, 2018

राजधानी रायपुर को शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक बड़ी सौगात दी है तकरीबन 15 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित नेताजी सुभाष स्टेडियम का सीएम डॉ रमन सिंह ने लोकापर्ण किया इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर गायक शंकर महादेवन द्वारा गाए गए गीत खेलो रायपुर एंथम का भी शुभारंभ किया।

तेजेन्दर सिंह का किया गया सम्मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया इस दौरान स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने एंथम लिखने वाले गीतकार ऋषिकेश पाण्डेय और कचरा महोत्सव में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तेजेन्दर सिंह का सम्मान किया।

बढ़ाई जायेगी खेल की सुविधायें

इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल सुविधाओं के बढ़ने से यहां के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के रुप में रायपुर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है यह प्रदेश का इकलौता ऐसा स्टेडियम होगा जहां सभी तरह की सुविधाएं एक साथ मौजूद हैं उन्होंने खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय पहचान बन गए हैं यहां के राहुल गुप्ता ने एवरेस्ट में झंडा फहराया है अखबारों में इन खिलाड़ियों का नाम देखता हूं तो मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं।