Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में ईद-उल-फितर मना इस अंदाज में, जानिए पूरी खबर

image

Jun 16, 2018

पूरे देश की तरह ग्वालियर में भी ईद-उल-फितर का त्यौहार साम्प्रदायिक सद्भभाव से मनाया गया। इस दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में स्थित ईदगाह एवं प्रमुख मस्जिदों पर ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। खास कर शहर के जामा मस्जिद मुरार, शाही जामा मस्जिद चोका बाजार ग्वालियर, ईदगाह मुरार, मस्जिद उस्मानिय, मस्जिद गेंडेवाली सडक,  मस्जिद नौगजा रोड लश्कर, मस्जिद सिकंदर कम्पू, नूर मस्जिद घोसीपुरा, मस्जिद अरब साहब कुम्हरपुरा, मस्जिद शमशेर खां भैया सहित मोती मस्जिद पर ईद-उलफितर की विशेष नमाज अदा की गई।

एक ओर जहां मुस्लिम भाई नवाज अदा कर रहे थे वहीं अन्य धर्म के लोग मस्जिद के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही नमाज खत्म हुई सभी लोगो को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी गई। ईद के दौरान प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए साथ ही शहर के कई इलाकों के यातायात व्यवस्था मे भी परिवर्तन किया गया ताकी नवाजियो को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना न करना पडे। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने स्वराज एक्सप्रेस से चर्चा करने के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी नमाज के दौरान खुदा से देश में शांती सदभावना के साथ साथ देश की तरक्की और खुशहाली और अंचल में इस बार  अच्छी बारिश होने की दुआ मांगी।