Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः भूपेश सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पत्रिका का विमोचन

image

Jul 15, 2019

वैभव शिव पाण्डेय- कांग्रेस ने भूपेश सरकार के 6 महीने पूरे होने पर एक पत्रिका प्रकाशित की है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सरकार के 15 वर्षो के कुशासन के विभिन्न क्षेत्रों में दुष्परिणाम हुये। गरीबी में छत्तीसगढ़ ने पिछले 15 वर्षो में उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया। देश के सर्वाधिक पिछड़े 100 जिलों में प्रदेश के 10 जिले पूर्व की रमन सरकार की असफलताओं के कारण है। शिशु मृत्यु दर, मातृत्व मृत्यु दर, कुपोषण, जन्मदर, लाइव एक्सपेक्टेन्सी सभी मापदंडो में छत्तीसगढ़ देश के सर्वाधिक पिछड़े राज्यों में शामिल है।

भूपेश सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों को पत्रिका में गिनाया गया

जबकि कांग्रेस सरकार के आने के 6 महीने में ही विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा किया। पत्रिका में रमन सरकार के 15 साल बनाम भूपेश सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों को गिनाया गया है। प्रदेश की किसानों को देश में सबसे ज्यादा 2500 रूपये प्रति क्विंटल दाम दिया गया। अल्पकारी कृषि ऋण माफ किये गये, बकाया सिंचाई कर माफ हुआ। नरवा गरवा घुरूवा बारी योजना से 1646 ग्राम पंचायतों में गौठान शुरू हुआ है। इसके अलावा छोटे भू-खण्ड से खरीदी-बिक्री से रोक हटी, भूमिहीनों को पट्टा, 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया गया।