Loading...
अभी-अभी:

भैंसदेहीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखी लापरवाही, ऑक्सीजन सिलेंडर खाली मिले

image

Jul 15, 2019

शंकर राय- बैतूल के भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर एक 3 साल की बच्ची इकरा अशफाक को ऑक्सीजन न मिलने से उसकी स्थिति नाजुक हो गई। तत्काल इस बच्ची के परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर बुलाया और बच्ची की जान को बचाया। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट डॉक्टरों को भी बुलाया गया और बच्ची को तुरंत ही ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया। बच्चे की ये स्थिति थी कि उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल से ऑक्सीजन लाने के बाद बच्ची को ऑक्सीजन के साथ ही बैतूल के लिए रेफर कर दिया गया। इतनी बड़ी लापरवाही एक सरकारी अस्पताल में देखने को मिली है।

परिजनों ने लगाया आरोप मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़

बच्ची के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब बच्ची को उपचार के लिए लाया गया तो बच्ची की स्थिति काफी नाजुक थी और उसे ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी आवश्यकता थी, लेकिन जब अस्पताल प्रबंधक द्वारा सिलेंडर लाया गया तो उस ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं था। वहां ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पड़ा हुआ था। तत्कालीन परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टर के क्लीनिक से ऑक्सीजन सिलेंडर बुलाया और बच्ची को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के बाद बच्चे की हालत में थोड़ा सुधार आया। परिजनों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर खाली मिलना मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करने के समान है।