Loading...
अभी-अभी:

लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा प्रकाशित नव स्वातंत्र्य स्मारिका का किया गया विमोचन

image

Jun 27, 2018

लोकतंत्र सेनानी संघ छत्तीसगढ़ ने  पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रांतीय परिवार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया भी शामिल हुए इस कार्यक्रम में मीसाबंदियों और लोकतंत्र सेनानियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

मीसा बंदियों का महत्वपूर्ण योगदान

इस मौके पर आपातकाल के दौर को याद करते हुए सीएम ने कहा कि आपातकाल के बाद लोकतंत्र की स्थापना में मीसा बंदियों का महत्वपूर्ण योगदान है आपातकाल के दौरान इन लोकतंत्र सेनानियों ने अनेक यातनाएं सही और अनेक बलिदान दिए उनके त्याग और बलिदान से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए आज पूरे देश में संकल्प दिवस मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकतंत्र सेनानियों को ताम्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

नव स्वातंत्र्य स्मारिका का विमोचन

राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी कार्यक्रम में नक्सली घटना में शहीद पुलिस जवानों के परिजनों और आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा प्रकाशित नव स्वातंत्र्य स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीसा बंदियों से अधिक उनके परिवार जनों ने यातनाएं सही मैं मीसा बंदियों और उनके परिवारजनों का अभिनंदन करता हूँ।