Loading...
अभी-अभी:

8 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस को मिली सफलता, न्यायालय ने भेजा जेल

image

Jun 27, 2018

पुलिस थाना उमरेठ अंतर्गत ग्राम कोकट में रहने वाला हरकीलाल पिता मिठानलाल कतिया उम्र 24 वर्ष जिसके विरुद्ध न्यायालय से धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत स्थाई वारंट जारी था फरार आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना उमरेठ तथा जुन्नारदेव में मारपीट, गुंडागर्दी, गौवंश तस्करी तथा अन्य कई तरह के अपराध पंजीबद्ध है आरोपी पिछले 8 वर्षों से पुलिस एवं न्यायालय को धोखा देकर गिरफ्त से बाहर फरारी में अपना जीवन यापन कर रहा था।

पिछले दिनों में कई बार में लुक छिपकर अपने घर ग्राम कोकट आया-जाया करता था इस दौरान भी आरोपी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है विगत 25 जून की रात्रि को भी यह आरोपी अपने घर ग्राम कोकट आया हुआ था जिसकी मुखबिर द्वारा पुलिस थाना उमरेठ को सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर थाना प्रभारी अमित भावसार ने अपने निर्देशन में ASI संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक सुबोध मालवी, प्रधान आरक्षक अजय सिंह बैस एवं आरक्षक अशोक रघुवंशी का दल गठित कर आरोपी के घर दबिश देकर कर घेराबंदी की थी।

परंतु आरोपी का घर जंगल के किनारे होने एवं रात के अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में भागने में सफल हो गया पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल के भीतर से ही उसे इधर दबोचा धर-पकड़ की जद्दोजहद में प्रधान आरक्षक अजय सिंह बैस को चोटें आई है। आरोपी को आज 26 जून को न्यायालय ने पेश किया गया जहां उसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।