Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः राजस्व निरीक्षक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित

image

May 30, 2019

आशुतोष तिवारी-  दुर्ग जिले के राजस्व निरीक्षक कुंदन शर्मा पर अनियमितता बरतने को लेकर हुई कार्यवाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस कार्यवाही के खिलाफ राजस्व निरीक्षक संघ सड़क पर उतर आए हैं। पूरे प्रदेश के साथ-साथ बस्तर संभाग में भी राजस्व निरीक्षकों के इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। निरीक्षकों के हड़ताल से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बस्तर जिले के राजस्व निरीक्षकों की हड़ताल की वजह से पूरे संभाग भर में कामकाज प्रभावित हो रहा है। शहर के तहसील कार्यालय में पूरे कामकाज पेंडिंग होने के साथ सीमांकन का काम रुक जाने से आमजन भी काफी परेशान हो रहे हैं।

दुर्ग जिले के अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे

दरअसल बारिश से ठीक पहले कई जरूरी काम राजस्व निरीक्षक के भरोसे होते हैं लेकिन अचानक इसके अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से सभी काम लंबित हैं। वहीं राजस्व निरीक्षकों ने जिले के तहसील कार्यालय के सामने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा है। दुर्ग जिले के अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। दरअसल दुर्ग के अनुविभागीय अधिकारी ने वन अधिकार पट्टा वितरण में अनियमितता बरतने का इल्जाम लगाते हुए राजस्व निरीक्षक द्वारा की गई गलती को लेकर उस पर एफ आई आर दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया था। इस बात से पूरे प्रदेश भर में राजस्व निरीक्षक संघ के कर्मचारी एसडीएम के इस रवैया से भड़के हुए हैं।

एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कर रहे हैं। इधर राज्य सरकार की तरफ से भी उनकी मांगों पर कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से उनकी हड़ताल जारी है लेकिन इस हड़ताल का खामियाजा, अपने जमीन का सीमांकन करने तहसीलदार पहुंच रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है।