Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः सूदखोर और ब्लैकमेलर रोहित तोमर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

May 5, 2019

हेमन्त शर्मा- सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में घटना दिनांक से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोहित तोमर को पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को रायपुर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इस मामले में पहले ही करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रूबी तोमर के साथ कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है।

मामले की जानकारी देते हुए रायपुर सिटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी रोहित तोमर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया है। अभी उससे टीम पूछताछ कर रही है, उसने किन-किन लोगों से ठगी की है, और भी क्या-क्या अपराध उसके द्वारा किया गया है। इन तमाम बातों की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ठगी के पैसे से उसने कई जगह पर मकान और वाहन भी खरीद रखे हैं जिसे जब्त किया गया है। वहीँ आगे पूछताछ के बाद और भी संपत्तियां बरामद की जा सकती है। उसकी जांच भी की जाएगी। इस मामले और किसी की संलिप्तता होगी, इसकी भी जांच की जा रही है।

इन आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज

बता दें कि कोतवाली थाने में मिले ब्लैकमैलिंग और सूदखोरी की शिकायत के बाद, ताबड़तोड़ कार्यवाही रायपुर पुलिस ने की थी और आरोपी रूबी तोमर के साथ कुल 4 लोगों को पकड़ा था। मामले का मुख्य आरोपी और रूबी तोमर का भाई रोहित तोमर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस भी लगातार ही इसके तलाश में लगी हुई थी। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी पुलिस ने डेरा डाल रखा था और इसका लाभ भी पुलिस को मिला। दिल्ली में पिछले 5 दिनों से कैंप कर रहे टीम को कल रोहित की जानकारी मिली। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है।