Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः तुमबहारा को ग्राम पंचायात भैसामुडा में जोड़ने की मांग लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे

image

Sep 27, 2019

नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक-2 से जुड़ा तुमबहारा से नगरी सड़क निर्माण व नगर पंचायत से पृथक कर ग्राम पंचायात भैसामुडा में जोड़ने बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। अधिकारी नहीं मिलने पर सभी को मायूस होकर लौटना पड़ा। ग्रामीण गणेश राम मरकाम, अमृत लाल ने बताया कि नगर पंचायत से उनका गांव नौ किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। जो घने जंगलों से आच्छदित है। साथ ही यह स्वतंत्र वार्ड न हो कर पंडित श्यामा प्रशाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक-2 का हिस्सा है।

ग्रामीणों को सडक, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा

यहां की आबादी जन संख्या 175 है जिसके चलते यहां विकास कार्य पर ब्रेक लग गया है। ग्रामीणों को सडक, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। नगर पंचायत होने के कारण भारी टैक्स का रकम चुकाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार के अंतर्गत रोजगार कार्यो से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्राम में मजदूर आदिवासी कृषि कार्य से ही जीवनयापन हो रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के नाम पर यह ग्राम सुविधा विहिन है। ऐसे में ग्रामीणों ने परेशानियो को देखते हुए ग्राम तुमबहारा को नगरी नगर पंचायत से पृथक कर ग्राम पंचायत भैसामुडा में जोड़ने की माग की है। ग्रामीण इंदल सिह मरकाम, पुनित मरकाम, सोमन सिह नेताम, शिवपाल मरकाम, कोमल सिह नेताम, जयलाल वट्टी, पंचु राम वट्टी, सेवक राम मरकाम, संतोष वट्टी, विष्णु मरकाम, पुनाराम मरकाम, श्रवण नेताम, भरत लाल मरकाम, गोवर्धन मरकाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।