Loading...
अभी-अभी:

एसडीएम ने दो खाद्य फैक्टरीयो में मारा छापा, 30 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

image

Jul 4, 2018

राजनांदगांव शहर सहित आस-पास में संचालित बेकरी फैक्ट्रियों में अमानक स्तर व गुणवत्ताहीन खाद्य सामाग्रियां बनाई व बेची जा रही दो फैक्टरी व शहर के बेकरी के दुकानों में एसडीएम ने अचानक छापा मार कार्यवाही की जिससे खुलासा हुआ की जहाँ पर बडे पैमाने पर गुणवत्तविहीन सामग्रियां मिली जहाँ तक की जो पैकेट बाजार में सप्लाई किए जा रहे थे उसमे भी तारीख का उल्लेख नही पाया, साफ-सफाई का अभाव भी फैक्टरी में एक्सपायारी केमिकल भी जब्त कर फैक्टरी मे 30 हजार और शहर के बेकरी दूकान गुणवन्ताविहिन सामाग्रियां मिलने से 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका।

बारिश मौसम के चलते खाद्य सामाग्रियो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना है इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन केनिर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व मे निगम स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग ने पनेका में स्थित शिवम बेकरी और सुरभी बेकरी फैक्टरी में छापामार कार्यवाही की गई जहाँ पर बडे पर गुणावत्ताविहीन सामाग्रियां जप्त की गई है जहाँ तक की सामाग्रियां तैयार करने के लिए जिस मैदा का उपयोग किया जा रहा था उसमें भी कीडे के साथ फफूंद पाई गई साथ ही केमिकल एक्सपायारी पाया गया है पनेका फैक्टरीयो में छापामार कार्यवाही के बाद एसडीएम की टीम द्वारा मानव मंदिर के समीप स्थित रोज कार्नर दुकान में छापेमारी कार्यवाही किया भी एक्सपायारी सामाग्रियां पायी गई जहाँ पर एसडीएम ने समान को जब्त कर पनेका स्थित शिवम बेकरी फैक्टरी को 20 हजार, सुरभी बेकरी को 10 हजार और रोज कार्नर पंर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

वहीं एसडीएम का कहना है की खाद्य सामाग्रियां बनाई व बेचे जाने पर शिकायत लगातार आ रही थी जिस पर शहर के दो बेकरी फैक्ट्री और एक शहर के बडे बेकरी दुकान पर छापामार कार्यवाही किया जिसमें केक, ब्रेड, टोस और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिए उपयोग करने वाले मैदा मे कीडे व फफूंद लगे पाये साथ ही केमिकल भी एक्सपायारी मिला साफ सफाई नही पायी जिस पर दोनो फैक्टरी के खराब समान को जब्त कर 30 हजार रूपये और रोज कार्नर बेकरी दूकान पर 5 हजार का जुर्माना लगाते हिदायत भी दी है कि भविष्य मे अगर लोगो के स्वास्थ संबधित लापरवाही बरती तो आने वाले समय मे बडा कार्यवाही करते फैक्टरी को सील करने की बात कही है।