Loading...
अभी-अभी:

व्यापारियों से लाखों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड शम्भूदयाल खण्डवा पुलिस की गिरफ्त में

image

Jul 4, 2018

खण्डवा, महू सहित महारष्ट्र के खामगांव की कपासिया खल्ली काकड़ा व्यापारिक 6 फर्मो से 50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड आरोपी शम्भूदयाल निवासी नागदा को खण्डवा पदमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया,आरोपी घबराहट बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को दिनभर गुमराह करता रहा।

मध्यप्रदेश के नागदा के रहने वाले शम्भूदयाल ने अपने साथी अनिल कुमरावत जो कि पूर्व में मिस्त्री का काम करता था के साथ मिलकर एक फर्जी फर्म बनाई और महू महाराष्ट्र के खामगांव की 9 फर्मो को विश्वास में लेकर शुरुवाती दौर में खरीदे गए माल का भुगतान टाइम टू टाइम किया लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि चोर चोरी से जाए लेकिन हेराफेरी से नही उसी कहावत को चरितार्थ करते हुए शातिर ठग शम्भूदयाल ने व्यापारियों से इकठा माल खरीदा और भुगतान नही किया।

पीड़ित व्यापारीयो ने जब पता किया तो मालूम चला कि शम्भूदयाल का साथी अनिल कुमावत माल खरीदता और भुगतान के चेक भी वही जारी करता था और डमी फर्म के नाम माल जाता जो कि  नागदा व्यापारी आरोपी शम्भूदयाल के गोडाऊन पर खाली होता था इसी तरह आरोपी ने लगभग एक दर्ज व्यापारियों को आधे करोड़ से अधिक का चूना लगाया ओर लेनदेन बन्द कर दिया। कपासिया खल्ली व्यापारी पीड़ित अशोक पालीवाल खण्डवा  की दर्ज शिकायत पर थाना पदमनगर खण्डवा पुलिस ने आरोपी शम्भूदयाल को गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ जारी है।