Loading...
अभी-अभी:

एस.के.पावर प्लांट प्रबंधन ने 3500 मजदूरों को किया बेरोजगार, गेट में जड़ा ताला

image

Sep 17, 2019

रवि गोयल : अकलतरा के एस.के.पावर प्लांट प्रबंधन ने आज प्लांट के करीब 35 सौ मजदूरों को झटका देते हुए प्लांट में काम बंद कर के प्लांट के गेट में ताला लगा दिया है,वहीं इस मामले में मजदूर संघ का कहना है कि प्लांट प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कदम उठाया है। प्लांट प्रबंधन के इस कदम से 35 सौ मजदूर आज बेरोजगार हो गए हैं।

मजदूर संघ ने प्लांट के बाहर की नारेबाजी
प्रबंधन के इस कदम के बाद मजदूर संघ ने प्लांट के बाहर नारेबाजी चालू कर दी है,मजदूर संघ ने इसे प्लांट प्रबंधन कि तानाशाही बताया है,उनका कहना है कि के एस.के. प्रबन्धन ने अपनी छल नीति के तहत आज प्लांट परिसर को लॉक आउट घोषित कर दिया, जिससे भूविस्थापितों और मजदूरों में काफी आक्रोश है। यह प्रबन्धन की कोई सोची समझी साजिश का नतीजा है। कल तक मजदूर प्लांट जा रहे थे पर आज सुबह अचानक ड्यूटी जाने के बाद पता चला कि लॉक आउट कर दिया गया है।

7 दिनों से उत्पादन ठप्प 
कम्पनी शासन प्रशासन से अपने निजि लाभ के लिए दबाव बनाने के लिए यह कार्य किया है। पिछले 7 दिनों से उत्पादन ठप्प है और कोई भी बैठक वार्ता का प्रयास नही किया गया है। जबकि छग पावर मजदूर संघ(एच एम एस) ने कल ही जिला प्रशासन से मुलाक़ात किया है तो उनको ऐसी कोई सूचना नही मिली है। संघ के बलराम गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि यह पूर्ण रूप से अवैधानिक लॉक ऑउट है और इसमें शासन प्रशासन को हस्तक्षेप करना चाहिए, यहाँ लगभग 35 सौ मजदूरो का रोजी रोटी चलती है।