Loading...
अभी-अभी:

सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे रेत माफिया, अवैध रेत के कारोबार को दे रहे अंजाम

image

Sep 17, 2019

मनोज यादव : लाख कार्रवाईयों के बावजूद शहर में रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद है। बिना किसी डर से रेत का उत्खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने का काम किया जा रहा है। शहर से लगे चंद्रनगर जटराज में खदान के डंपिंग ईलाके से चोरी-छिपे रेत की चोरी की जा रही हैं जिस पर किसी की नजर नहीं है। पुलिस की मिलीभगत से अवैध कारोबार को अंजाम देने की अशंका जताई जा रही है।

खनिज विभाग ने लगाया प्रतिबंध..
कोरबा जिले के विकास में खनिज संपदाओं का क्या योगदान है यह बताने की जरुरत हैं लेकिन माफियाओं के विकास में भी खनिज संपदाओं का बहुत बड़ा योगदान है। पुलिस और प्रशासन से सांठ गांठ कर लोग खनिज संपदाओं का दोहन कर रातों रात अमीर बन रहे हैं। वर्तमान में रेत के उत्खनन पर खनिज विभाग ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है बावजूद इसके माफिया धड़ल्ले से रेत का उत्खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। खास बात यह है,कि शहर के बीच से अवैध कारोबार चल रहा हैं लेकिन उस पर किसी नजर नहीं पड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा है। 

धड़ल्ले से अवैध रेत कारोबार को दिया जा रहा अंजाम
शहर से लगे चंद्रनगर जटराज गांव में धड़ल्ले से अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। खदान के डपिंग से लोग ट्रेक्टर के माध्यम से रेत का उत्खनन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांव के ही गोविंद नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

रेत का काला कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है...
रेत के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने खनिज विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दोनों के द्वारा प्रतिबंधित अवधी में लगातार कार्रवाई की गई बावजूद इसके अवैध काम जारी है। कई मामलों में पुलिस और विभाग की संलिप्तता भी उजागर होती हैं बावजूद इसके रेत का काला कारोबार नहीं रुक पा रहा है। फिलहाल प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरुरत है ताकी सरकारी राजस्व को नुकसान न पहुंच सके।