Loading...
अभी-अभी:

एसपी आरिफ शेख को मिला फिक्की अवॉर्ड, महिलाओं के लिए किया था यह काम

image

Jun 7, 2018

बिलासपुर एसपी आरिफ शेख को उनके काम के लिए फिक्की ने अवॉर्ड दिया है महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को लेकर फिक्की ने आरिफ से को यह अवार्ड दिया है आरिफ शेख ने जिले का प्रभार संभालते ही थानों में संवेदना कक्ष का निर्माण किया था इस संवेदना कक्ष की खास बात यह है इसमें महिलाओं के लिए सारी सुविधा रखी गई है इस संवेदना कक्ष में सेनेटरी नैपकिन से लेकर तमाम सुविधा रखी गई है महिला वह के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने जिले में प्रभार संभालते हुए शहर के कुछ स्थानों में संविदा कक्ष का निर्माण किया।

बता दें इस संवेदना कक्ष को बनाने का मकसद पीड़ितों को खासकर जो सेक्सुअल हरासमेंट की पीड़िता थाने में शिकायत दर्ज करने आती है या महिलाकर्मी हो उनके लिए थाने में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होती जिसके कारण इस की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहर के कुछ स्थानों में बड़े थानों में संविदा कक्ष का निर्माण किया और संवेदना कक्ष में महिला पीड़ितों को आराम के साथ बैठकर शिकायत लिखा पाने की सुविधा भी दी है भारत भर में अपने तरीका अलग काम है आरिफ शेख ने यह काम भारत भर में पहली बार किया है जिसको लेकर के फिक्की ने आरिफ शेख को अवार्ड से नवाजा है बिलासपुर के एसपी आरिफ शेख ने बिलासपुरी नहीं पूरे प्रदेश में पूरे भारत में महिलाओं के प्रति संवेदना को लेकर के एक मिसाल कायम की है