Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में पहली बार हुआ साहू समाज का सामुहिक विवाह कार्यक्रम, 108 जोड़ों एक साथ लेंगे फेरे

image

Feb 20, 2019

लोकेश साहू - धमतरी में हरदिहा साहू समाज सामुहिक आदर्श विवाह का विशाल आयोजन कर एक इतिहास रचने जा रहा है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है समाज के 108 जोड़ों के शादी का मंडप एक ही जगह पर तैयार हो चुका है जहाँ इनके विवाह की रश्म पूरी होगी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

108 जोड़ों का हुआ विवाह

समाज के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है दरअसल शादी ब्याह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के लिये हरदिहा साहू समाज ने आदर्श विवाह की सराहनीय शुरुआत की है जिसमें समाज के युवक युवतियों का विवाह सम्पन्न कराया जाता है अब इस आयोजन को विशाल रूप देते हुए सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन समाज कर रहा है प्रदेश में पहली बार एक ही मंच के नीचे 108 जोड़ों का आदर्श विवाह सम्पन होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की रही सहभागिता

धमतरी शहर के हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का पहली बार धमतरी आगमन हो रहा है ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है जो कि जोर शोर से स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।