Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कनेरिया में जन शिविर का आयोजन

image

Feb 20, 2019

कांग्रेस की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सिहोर जिले की इछावर जनपद की ग्राम पंचायत कनेरिया में जन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा सभी विभाग की योजनाओ के बारे में लोगो को जानकारी दी गई। 

बता दें कि शिविर में कृषि विभाग से संबंधित जानकारी दी गई और राजस्व से लेकर जानकारी पटवारी कमल के द्वारा वर्तमान भाजपा विधायक ओर पूर्व राजस्व मंत्री कारण सिंह वर्मा के सवालों का जवाब दिया उनके सवाल थे कि किस तरह नामांतरण और बंटवारे किये जाते हैं। जिसका उन्होंने सटीक सवाब दिया लेकिन बड़ी बात ये है कि जब मीडया में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री से सवाल किया कि सरकार की जो योजनाएं क्या आम जनता तक पहुंच रही है।

कांग्रेस सरकार ने तोड़ी किसानों की कमर
उनका सरकार के प्रति जवाब आया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने तो किसान की कमर ही तोड़ दी है जैसी की RBC 6/4  के नियम के अनुसार किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। क्या पता सरकार ने क्या पता नियम वाले पेज को फाड़ के फेंक दिया अब ये तो मुख्यमंत्री जी बात कर के मालूम होगा और उनका ये आरोप भी है कि मैने खुद 500 कुंटल सोयाबीन बेचा था आज तक उसका भी बोनस का पैसा नही मिल पाया कुल मिलाकर अराजकता फैलाई जा रही 

कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का बयान
यहीं जब कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना है कि अगर विधयाक जी को अगर कहीं 6/4 के नियम पुस्तिका पेज मिले पड़ा हुआ तो वो हमें बताएं। गौरतलब है कि ये सब भाजपा की जुमलेबाजी चल रही है और वो उनकी आदत कहने सो कहते जब वो खुद 7 बार के विधायक और मंत्री रहे उनको कानून के बारे में पता नही है जो विधायक इस बारे में बात कर रहे हैं।