Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत बैहार में सरपंच निर्मला साहू ने किया शौचालय निर्माण में राशि का बंदरबांट

image

Sep 2, 2019

टुकेश्वर लोधी : आरंग के ग्राम पंचायत बैहार में सरपंच निर्मला साहू पर शासकीय योजना से स्वीकृत/निर्मित निजी शौचालय के प्रोत्साहन राशि का गबन व प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से अवैधानिक रूप से रुपये की उगाही करने की शिकायत ग्रामीणों में अनुविभागीय अधिकारी से की थी।ग्रामीणों का आरोप था कि सरपंच निर्मला साहू ने शौचालय निर्माण में राशि का बंदरबांट किया है और हितग्राहियों से रुपये मांगे है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से पांच से दस हजार रुपये लिए है।

इस मामले की जांच के लिए एसडीएम आरंग विनायक शर्मा ने नायब तहसीलदार मंदिर हसौद ज्योति सिंह,आरंग जनपद के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अवध राम साहू तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता पी.एल. मिरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जाँच के बाद सरपंच निर्मला साहू के ऊपर लगे आरोप सही पाए गए है। लेकिन सरपंच निर्मला साहू कार्यवाही से बचने के लिए रायपुर अपर कलेक्टर में अपील दायर कर दी है जिसके कारण अब मामला आरंग से रायपुर चला गया है। कार्यवाही में विलंब होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार में ग्रामीणों ने सरपंच निर्मला साहू के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी आरंग को महात्मा गांधी नरेगा में फर्जी मस्टररोल बनाकर राशि में भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध पैसा उगाही और निजी शौचालय के राशि के गबन की लिखित शिकायत की थी,जिसे स्वराज एक्सप्रेस चैनल लगातार दिखाते आ रहा है।