Loading...
अभी-अभी:

विदिशा विद्यालय के बच्चों ने बाढ़ में बह कर आई मिट्टी से बना दी श्री गणेश जी की प्रतिमा

image

Sep 2, 2019

दीपेश शाह : विदिशा का एक ऐसा विद्यालय जिसका पूरा समारोह गणपति में होता है। पिछले वर्ष चले आयोजनों में सेल्फी विद गणेशा आयोजन में भी इस विद्यालय ने अपनी ख्याति अर्जित की थी। बता दें कि एक बार फिर इस विद्यालय के सैकड़ों की तादाद में बच्चे खूबसूरत परिधानों में नाचते गाते अपने गणपति को विराजित कर रहे हैं। खास बात यह है की बाढ़ में बह कर आई मिट्टी से इन बच्चों ने और स्टाफ ने खुद ही यहां इको फ्रेंडली गणेश की स्थापना की है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

गौरतलब है कि पूरे देश में गणपति की धूम है विदिशा भी इससे अछूता नहीं है लेकिन आप इस भव्य झांकी के दर्शन कर लीजिए... पूरा वातावरण गणेशमय दिखाई दे रहा है। इस विद्यालय के बच्चों ने ही बाढ़ में बहकर आई मिट्टी से अपने देवता की प्रतिमा को तैयार कर लिया है और आप देख लीजिए सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चे और स्कूल स्टाफ नाचते गाते अपने गणपति को विराजित कर रहे हैं।

नगरपालिका के प्रथम नागरिक और अध्यक्ष मुकेश टंडन खासतौर से इस कार्यक्रम में पहुंचे और गणपति की आरती की। आपको बता दें इस विद्यालय में आज से लेकर 9 तारीख तक ऐसे ही भव्य आयोजन चलते रहेंगे। आज भी गणपति के प्रथम दिवस स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए गणेश जी को पूरे तरीके से मनाने की कोशिश की है कि उनका आशीर्वाद सब के साथ बना रहे।