Loading...
अभी-अभी:

सरपंच और सचिव पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, लाखों रूपये की राशि आहरण का मामला..

image

Sep 8, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदली के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। ताजा मामला लोरमी विकासखंड के चंदली गांव का सामने आया है जहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि, दर्जनभर निर्माण कार्यों में सरपंच और सचिव के द्वारा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर लाखों रुपए भ्रष्टाचार किया है। साथ ही 3-4 सीसी रोड ऐसे हैं जिनका निर्माण कागजों में कराकर अग्रिम राशि आहरण कर ली गई है। जिसकी शिकायत लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा की गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक
बता दें कि अभी तक कार्रवाई तो दूर जांच भी नहीं की गई है। वहीं एकतरफ इस पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही जांच नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की जायेगा। वहीं दूसरी तरफ संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही जांच करने का भरोसा दिया है। वहीं शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान निर्माण कार्य के तहत मनरेगा योजना में भी अनियमितता बरतते हुए 1लाख रुपए की फर्जी हाजरी भरकर सरपंच तिरिथराम खूंटे और रोजगार सहायक विजय मोहले द्वारा आहरण करने का भी आरोप ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के उपर लगाया है।

लाखों रूपये डकारे...
आरोप है कि गौठान निर्माण का काम मजदूरों को देने के बदले जेसीबी, ट्रेक्टर अथवा दूसरे माध्यम से काम करवाकर लाखों रुपये डकार लिया गया है। गांव में बहुत से ऐसे हितग्राही भी हैं जिन्होंने स्वयं के पैसे से शौचालय का निर्माण किया है लेकिन वे आज खुद के खून पसीने की कमाई के लिए भटक रहे हैं।

जांच में अनियमितता आने पर होगी कार्रवाई
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकायत को लेकर चंदली गांव के सरपंच से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे बचते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले में मुंगेली के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि जांच में यदि अनियमितता सामने आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।