Loading...
अभी-अभी:

स्कूल भवन तो तैयार हैं लेकिन बिजली नहीं, फिर भी विभाग ने भेजा बिल

image

Jan 19, 2019

हरिओम श्रीवास - बिजली विभाग बिजली देने में भले ही पीछे हो लेकिन जब बिल भेजने की बात आती है तो इस महकमे की फुर्ती देखते ही बनती है जहां बिजली कनेक्शन तक नहीं है, वहां भी बिल भेजने में देरी नहीं की जाती ये पूरा मामला हैं मस्तूरी विकास खण्ड के प्राथमिक शाला भड़हा का शिक्षक बिजली बिल पाकर हैरान हो जाते है स्कूल में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है लेकिन बिल आना तय और बाकायदा बिना बिजली उपयोग किये ही बिल भेज दिया जा रहा है।

आवेदन के बाद भी नहीं मिला कनेक्सन

स्कूल के शिक्षक ने बताया कि इन स्कूलों में बिजली कनेक्शन तो दूर एक स्विच बोर्ड का बटन नही लगा फिर भी बिल आ रहा हैं बिजली विभाग में कई गया जनपद सरकारी प्राथमिक शाला के शिक्षक स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए विभाग को आवेदन किया था बिजली विभाग ने स्कूल पर आवेदन के सालों बीतने के बाद भी कनेक्शन देने में कोई दिलचस्पी नहीं ली।

बिना कनेक्सन के भेजा बिल

लेकिन बिजली विभाग के रजिस्टर में स्कूलों पर लाइन चालू कर दी गई इसी के आधार पर जब मस्तूरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी मालूम नही हैं कि बिना कनेक्शन के स्कूलों पर बिजली का बिल पहुंचाया जा रहा यह जानकर बीईओ भी हैरान हो गए।