Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में अरुण यादव व् सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा के समर्थकों के बीच जमकर हुई नारेबाजी

image

Jan 19, 2019

प्रवीण दुबे - खंडवा स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक समन्वयक संजय कपूर के सामने अरुण यादव और सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा के समर्थकों के बीच जमकर जिंदाबाद मुर्दाबाद नारेबाजी के नारे लगे ओर हंगामा हुआ सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा जोकि बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़कर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को हराकर विधायक बने हैं और प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है।

खंडवा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए ना कि अरुण यादव को अरुण यादव पिछला चुनाव नंदकुमार सिंह चौहान से लंबे मतों से हार चुके हैं कांग्रेस पार्टी को लोकसभा से स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए यहां प्रत्याशियों का टूटा नहीं पड़ा है आयातित उम्मीदवार नहीं चलेगा यहां तक की उन्होंने सीधे-सीधे अरुण यादव को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने की बात कही।

नहीं तो इस बार भी सीट नहीं निकाल सकेगी और भाजपा को वाक ओवर  मिलेगा इसी बीच दोनों नेताओं के समर्थकों में जमकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए कहीं ना कहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और खंडवा के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के लोकसभा क्षेत्र में यह स्थिति कांग्रेस संगठन के लिए के लिए चिंतनीय प्रतीत होती हैं।