Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः रेत खदान में दबिश देकर 28 हाइवा और दो पुकलैन वाहन जब्त

image

Jul 23, 2019

रेखराज साहू- महासमुंद जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन ने पासिद और मुड़ियाडीह रेत खदान में देर रात दबिश देकर एक बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पासिद खदान से 28 हाइवा और दो पुकलैन वाहन जब्त किया है। साथ ही मौके से टीम ने करीब 2 लाख की नगद राशि भी बरामद की है। आपको बता दें कि एनजीटी के आदेशानुसार 15 जून से सभी रेत खदाने बंद करने के आदेश के बाद भी महासमुंद जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन का खेल रात के अंधेरे में चल रहा था। जिसे लेकर प्रशासन के सामने सवाल खड़ा किया गया था। ग्राम पासिद, मुढ़ियाडीह और केडियाडीह के ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काफी समय से अवैध रेत खनन की शिकायत करते आ रहे थे, पर खनिज व प्रशासन कुभंकर्णी नींद में सोया हुआ था।

राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पासिद के खदान पर छापा मारा

लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद देर रात करीब 1 बजे राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पासिद के खदान पर छापा मारा। खदान में प्रशासन का छापा पड़ते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। हाईवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। छापामार कार्यवाई में 28 हाईवा के साथ 2 पुकलेन को रेत उत्खनन पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है। 28 हाइवा में से 9 हाइवा में रेत भरा हुआ था, शेष हाइवा खदान पर खडी थी। प्रशासन ने हाइवा को जब्त कर तुमगांव थाना व सिरपुर चौकी के सुपुर्द कर दिया है और पुकलेन को रेत खदान में ही ताला लगाकर सील कर दिया गया है। जिले के प्रभारी कलेक्टर की माने तो प्रशासन लगातार सूचना पर ऐसी कार्रवाई करती रहती है। पंचायत को खदान स्वीकृति के बाद माफिया के जरिये घाट संचालन करने की बात पर प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि पंचायत को नोटिस जारी कर पूरे मामले की जांच की जायेगी और खनिज एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।