Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः श्रीराम गुफा की अनदेखी, मंदिर के नीचे से बहता है गंदे पानी का नाला

image

Nov 14, 2019

मनोज यादव - इतिहास में जुड़ी भगवान श्रीराम की इतनी बड़ी निशानी कोरबा में मौजूद है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण आस्था का यह मंदिर आज भी उपेक्षा की मार झेल रहा है। जब-जब इस मंदिर का जिक्र होता है तब-तब गंदे नाले के कारण आस्था पर दाग भी लगता है। मंदिर के नीचे से नाला गया है, जिसके गंदे पानी के कारण लोगों की आस्था को गहरी चोट लगती है। नाले की गंदे पानी के कारण उठने वाली दुर्गंध श्रद्धालुओं को काफी परेशान करती है। बावजूद इसके समस्या का समाधान न करना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।

कई बार की गई नाले के उचित विस्थापन की मांग

इसे कोरबा का दुर्भाग्य ही कहेंगे जिस मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को लेकर पूरा देश एकजुट हो चुका है, उसी राम का मंदिर गंदे नाले के कारण दागदार हो रहा है। सीतामढ़ी में मौजूद आस्था का यह मंदिर कोरबावासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है, लेकिन गंदे नाले के कारण श्रद्धालुओं को काफी चोट पहुंचाती है। नाली का गंदा पानी मंदिर के नीचे से गुजरता है, जिससे उठने वाली दुर्गंध लोगों को काफी परेशान करती है। नाले के माध्यम से पूरे शहर का गंदा पानी निकलता है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंच रही है। मंदिर को देखते हुए नाले के उचित विस्थापन को लेकर कई बार मांग की गई, लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। अयोध्या में राम जन्मभूमि का विवाद निपटाने का प्रयास तो सफल हो गया, लेकिन कोरबा में राम को गंदगी से आजाद कराने का उपाय आज तक नहीं निकाला जा सका। पिछले कई वर्षों से भगवान श्रीराम की सेवा में जुटी मातादीन बाबा का मानना है कि गंदी नाली की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला।