Oct 22, 2019
राम कुमार यादव - छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को पट्टा देने की योजना अब धरातल पर नजर आ रही है। नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी के द्वरा वार्डों के झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों के घरों का सर्वे किया जा रहा है। इसी क्रम में अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 12 माता राजमोहनी देवी वार्ड में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सर्वे को देखने पहुंचे। जहां लोगों से मुलाकात करते हुए सरकार की घोषणा पत्र के अनुसार के कार्य से लोगों को अवगत कराया।
कमेटी द्वारा नगर निगम के वार्डों में हितग्राहियों का सर्वे किया जा रहा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिलों में सर्वे कर पट्टा वितरण को लेकर कमेटी बना दी है। जिन के द्वारा नगर निगम के वार्डों में सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के अनुसार पात्र लोगों को पट्टा वितरण किया जाएगा। सर्वे ठीक से किया जा रहा है या नहीं यह देखने छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 12 में पहुंचे। जहां पटवारी नगर निगम के कर्मचारी से बात कर वार्ड के लोगों से जानकारी एकत्रित कर, बताया कि सरकार की योजना है कि शहरी क्षेत्र में रह रहे सभी झुगी झोपड़ी वालों को सरकार द्वारा पट्टा दिया जाना है। वहीं अचानक वार्ड में पहुंचे शिक्षा मंत्री को देख वार्ड वासी भी काफी खुश नजर आए।