Oct 23, 2019
विकास सिंह सोलंकी : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे थे। वहीं देर शाम बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
बाणेश्वरी कुंड के मार्केट का मामला
जहां पहला मामला देर शाम बाणगंगा थाना क्षेत्र के बाणेश्वरी कुंड के पास मार्केट में सब्जी लेने अपने पत्नी के साथ जा रहे रविकांत पांडे नामक युवक की पत्नी के साथ दो बाइक सवार बदमाश उसे देखकर कमेंट कर छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध रविकांत द्वारा किया गया तो दोनों बदमाशों ने उससे विवाद कर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे रवि घायल हो गया। तत्काल मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा रविकांत को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लव कुश चौराहे पर लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला
वहीं दूसरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के लव कुश चौराहे पर अपनी बहन के साथ कंपनी से लौट रहे युवक और युवती अपने घर जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठे इसी दौरान ऑटो रिक्शा में पहले से ही मौजूद 4 लोगों ने चलती ऑटो से युवक को नीचे फेंक दिया और लड़की को बंधक बनाकर ले जाने लगे। साहसी लड़की ने काफी मशक्कत के बाद उन बदमाशों से चंगुल छुडाया और बाहर निकली। युवती द्वारा चीखने चिल्लाने पर काफी लोग इकट्ठा हो गए लोगों की भीड़ देख ऑटो चालक बदमाश मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश शुरू
फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन लाख दावे महिला सुरक्षा की करने वाली पुलिस का डर अब बदमाशों के दिलों से निकल चुका है और खुलेआम बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले को कितने गंभीरता से लेते हुए इन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल करती है।