Loading...
अभी-अभी:

सोलर वाटर उपकरण खराब, बूंद- बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे 50 से ज्यादा घर

image

Jul 4, 2018

जिले में क्रेडा द्वारा कराए गए कार्यो की गुणवत्ता की पोल खुलती ही जा रही है मामला डौंडी ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत आमाडुला मे वाटर एटीएम खराब होने का है यहां जिला खनिज न्यास निधी मद से क्रेडा विभाग के माध्यम से 6.97 लाख रूपये के लागत से वर्ष 2016 मे उपकरण  का  लगवाया गया है। ताकि गाँव मे पीने के पानी की समस्या दूर हो सके और पेयजल के लिए ग्रामीणों को बिजली बिल से छुटकारा मिल सके। दो साल भी ढ़ंग से नही चल पाया की तकनीकी खामियों के चलते सिस्टम करीब 15 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

मजेदार बात तो यह भी देखने को मिल रही है की वाटर उपकरण खराब होने की स्थिति में  शिकायत के लिए हेल्प लाईन नंबर दिया गया है वह भी गलत है। ग्रामीणों का कहना हैं की जब भी हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया जाता है तो गलत बताता है।
 
सिर्फ एक जगह लगा है सोलर उपकरण
ग्रामीणों की माने तो 50से ज्यादा घरो के 250 से अधिक लोग इस उपकरण से पीने के पानी के लिए निर्भर है।   परन्तु उपकरण लगभग पन्द्रह दिन से खराब होने से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।ग्रामीणों की माने तो ग्राम मे हैड़ पंम्प तो है परन्तु उन हैंड़ पम्पो से पर्याप्त पानी नही मील पाता ।