Loading...
अभी-अभी:

रेलवे विभाग द्वारा चलाये गये स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान में 613 यात्री फंसे

image

Mar 17, 2020

रायपुरः बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने चेकिंग अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में 15 मार्च को चलाए गए स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान में 613 यात्री फंसे। बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 147 मामलों से 1,02,655 रुपए, अनियमित टिकट के 197 मामलों से 87,710 रुपए, अनबुकड लगेज के 267 मामलों से 26,970 रुपए,उन्यन श्रेणी के 2 मामलों से 340 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया।

वाणिज्य विभाग ने 2,17,675 रुपए का राजस्व प्राप्त किया

इस तरह टिकट चेकिंग अभियान में कुल 613 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने 2,17,675 रुपए का राजस्व प्राप्त किया। इस टिकट चेकिंग अभियान में 27 टीटीई,1 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,2 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 8 लोकल और लगभग 24 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की। रेलवे के मुताबिक वाणिज्य विभाग की ओर से समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे ने कहा है कि यात्री उचित टिकट लेकर यात्रा करें,आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।