Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के राष्ट्रीय पशु वनभैंसा श्यामू की मौत के कारणों का हुआ खुलासा

image

Jan 27, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद के उदंती अभयारण्य में प्रदेश के राष्ट्रीय पशु वनभैंसा श्यामू की मौत के कारणों का एक महीने बाद खुलासा हो गया है, 22 वर्षीय श्यामू 29 दिसंबर को बरदूला के जंगल में मृत पाया गया था, श्यामू की मौत पर ग्रामीणों ने कई सवाल खडे किये थे और अधिकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने का दावा करते रहे, अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने श्यामू की मौत के कारणों का खुलासा कर दिया है।

अभयारण्य के डीएफओ विवेकानंद रेड्डी ने पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्यामू की मौत को नोर्मल बताया है, उन्होंने कहा कि पायमरी रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है जिसमें श्यामू की मौत सामान्य होना बताया गया है हालांकि पीएम की फाईनल रिपोर्ट आना अभी बाकि है, पीएम रिपोर्ट के बाद भले ही विभाग के अधिकारी खुद को सुरक्षित महसुस कर रहे हो मगर सबसे बडा सवाल अभी भी बना हुआ है कि गले में कॉलर आईडी लगे होने के बाद भी अधिकारियों को श्यामू की मौत की जानकारी आखिर क्यों नही लगी, श्यामू की लाश बरदूला के जंगल में पडी रही और मौत के दो से तीन दिन बाद स्थानीय लोगो ने मौत की खबर अधिकारियों को दी थी, जबकि कॉलर आईडी लगाते समय अधिकारियों द्वारा वनभैंसो के पल पल की खबर अपडेट रखने का दावा किया गया था।