Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः जनप्रतिनिधियों के भाग्य के पिटारा एक माह के लिए स्ट्रांगरूम हुआ सील बंद

image

Apr 24, 2019

अरविन्द मिश्रा- लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जनप्रतिनिधियों के भाग्य के पिटारा को एक माह के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम मे आब्जर्वर व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने स्ट्रांगरूम में सीलबंद करवाया।

बलौदाबाजार जिले के चार विधान सभाओं के अंतर्गत आने वाले लोकसभा रायपुर व जांजगीर के उम्मीदवारों के भाग्य के फेसले को बलौदाबाजार स्थित कृषि उपज मंडी के स्ट्रांगरूम में एक माह के लिए बंद कर दिया, जो कि अगले माह की 23 मई को खुलेगा। इस दौरान ईवीएम मशीन व स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो कि 24 धंटे इसकी सुरक्षा करेंगे। सील बंद के तालो के उपर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित आर ओ एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने दस्तखत भी किये। 

अगले माह की 23 मई को मतगणना के दौरान खुलेगा स्ट्रांगरूम

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार जिला अंतर्गत 1242 मतदान केन्द्र एव रायपुर जिला अंतर्गत व बलौदाबाजार विधानसभा के 110 मतदान केन्द्रों के ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और आब्र्जवर श्री चंद्रशेखर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कल सीलबंद कर दिया गया। इसे सीआपीएफ के हवाले कर दिया गया है जो कि अगले माह की 23 मई को मतगणना के दौरान खुलेगा। सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों की 24 घंटे निगरानी रहेगी। साथ ही  सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे। इसके अलावा स्टांगरूम के अंदर की लाईटे भी बंद कर दी गयी हैं। स्ट्रांगरूम सील बंद करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन, एसपी नीथू कमल सहित चारों विधान सभाओं के आरओ एवं अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था

स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में 24 घंटे की होगी और सीआरपीएफ के जवान इसकी निगरानी रखेंगे। इस दौरान किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की निगरानी हेतु कांग्रेस पार्टी अपनी निगरानी दल बैठायेगी, जो स्टांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निगरानी रखेगी।