Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः परीक्षा में असफल होने पर पीएससी की छात्रा ने लगा ली फांसी

image

Sep 2, 2019

मनोज यादव - पीएससी के परीक्षा में असफल होने का सदमा एक युवती को ऐसा लगा कि फांसी के फंदे पर झूल कर उसने आत्महत्या कर ली। मामला बाकीमोगरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी इलाके का है, जहां रविवार की सुबह यह घटना सामने आई। मृतिका का नाम नेहा का कैवर्त है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बाकीमोगरा थाना अंतर्गत पानी टंकी बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 29 वर्षीय युवती की फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की खबर फैली। यह खबर इलाके में लगी आग की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। मृतिका का नाम नेहा कैवर्त है जो घर में छोटे भाई और मां के साथ रहती है। रविवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी, तब मां ने बाड़ी के दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका से मां ने पुत्र को उठाया, जो आंगन की दीवार फांद कर जब बाथरूम पहुंचा तो नेहा की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी।

नेहा की मौत से मां और छोटा भाई काफी सदमे में

नेहा ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इस बात की स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि नेहा पीएससी की तैयारी कर रही थी। इसमें असफल होने के कारण सदमा लगा और उसने घातक कदम उठा लिया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची बाकीमोंगरा पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की। लाश को फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्यवाही की गई। फिलहाल लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया। नेहा की मौत से मां और छोटा भाई काफी सदमे में है। उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि परीक्षा में असफल होने पर नेहा इतना बड़ा कदम उठा लेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।