Loading...
अभी-अभी:

शासकीय वीर सिंह महाविद्यालय में प्रोफेसर की कमी से पढाई हो रही प्रभावित, छात्र छात्राओं ने किया चक्काजाम

image

Aug 8, 2018

सुशील सलाम - कांकेर जिले के पखांजूर में शासकीय वीर सिंह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रोफेसर कमी से पढाई प्रभावित होने को लेकर कई बार शासन प्रशासान को आवेदन किया लेकिन जब उनकी मांग नही मानी गई तो आज छात्र छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया छात्रों को इस दौरान व्यापरियों का भी समर्थन मिला है व्यापरियों ने छात्रों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी है जानकारी के अनुसार पखांजूर महाविद्यालय में काफी सालो से प्रोफेसर की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती रही है।

महाविद्यालय में महज 2 सहायक प्राध्यपक पदस्थ है और हर साल अतिथि शिक्षकों से काम चलाया जा रहा है छात्र छात्राएं कई बार  शिक्षको की मांग को लेकर गुहार लगा चुके थे लेकिन उनकी मांग नही माने जाने से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने आज नगर में रैली निकाली और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

शिक्षक की कमी के साथ ही बायो संकाय की 50 सीट को बढ़ाकर 100 सीट किये जाने अन्य गतिविधियों (क्रीड़ा,एन.एस.एस रेडक्रॉस इत्यादि) का संचालन, समस्त कक्षाओं में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वृद्वि करने, एनसीसी का संचालन करने जैसे मांगे शामिल है।