Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली नगर पालिका स्कूल के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन...

image

Sep 5, 2019

रोहित कश्यप : शिक्षा जगत के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्य की और क्या बात होगी कि अपनी मूल मांगो व संसाधन की कमी को लेकर स्कूली बच्चों को खुद सड़कों पर उतरना पड़े, ऐसे में तो फिर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है। मुंगेली नगर पालिका स्कूल के छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व पर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

दरअसल 15 दिन पूर्व जिला प्रशासन के समक्ष छात्रों ने नगरपालिका स्कूल में पर्याप्त शिक्षक व जर्जर भवन की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा था।  समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ, यही वजह है कि बीच सड़क पर उतरकर छात्रों ने भीगते पानी में प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान भारी बारिश होने के बावजूद आंदोलनरत छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। घण्टों प्रदर्शन के बाद भी मौके पर जिला प्रशासन की ओर से कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद बारिश में भीगते भीगते रैली की शक्ल में आंदोलनरत छात्र 3 किलोमीटर पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। आखिर में तहसीलदार के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।