Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः 14 सितम्बर को होने जा रहा है टूर-डे-जशपुर का भव्य आयोजन

image

Sep 5, 2019

संतोष गुप्ता - जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संबंध में जन   जागरूकता लाने के उद्देश्य से आगामी 14 सितम्बर को टूर-डे-जशपुर का भव्य आयोजन होगा। इसे लेकर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षिरसागर ने कलेक्टोरेट मे प्रेस कान्फ्रेंस कर आयोजन को लेकर पूरी जानकारी दी। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

चल रही है 100 किलोमीटर सायकल रैली की विशेष तैयारी

टूर-डे-जशपुर के अंतर्गत जशपुर से लेकर बगीचा स्थित राजपुरी फॉल तक 100 किलोमीटर सायकल रैली कर विशेष आयोजन होगा। इस रैली में सायकल राईडिंग ग्रुप के 50 सायकल सवारों सहित रायपुर स्थित ट्रिपल आई.टी. हिदायतुल्ला विधि विश्व विद्यालय, आई.आई.टी भिलाई, शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेजों रायपुर सहित अन्य कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। सायकल रैली रूट में प्रत्येक 15 किलोमीटर की दूरी पर रिर्चाजिंग प्वाईंट बनाया जायेगा। यह प्वाईंट जरिया, सोगड़ा, घाघरा, सोनक्यारी, सन्ना, पण्ड्रापाठ, रौनी, एवं राजपुरी में बनाए जाएंगें। राजपुरी में रैली का समापन होगा। प्रत्येक रिर्चाजिंग प्वाईंट से आस-पास के महाविद्यालयों के एनएसएस से जुड़े कैडेट इस रैली में शामिल हो सकेंगे।