Loading...
अभी-अभी:

सरदारपुरः नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे सरदारपुर

image

Sep 5, 2019

शैलेन्द्र पँवार - नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह सरदापुर भोपावर चोकड़ी फोरलेन बायपास से एक रैली के साथ पहुंचे। बाजार से होते हुये गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण  किया। नगर परिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर जयवर्धनसिंह ने टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया अध्यक्ष, उपाअध्यक्ष व पार्षदों ने जयवर्धनसिंह का पुष्पगुछ से स्वागत किया। नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से स्वीकृत 210 लाख रुपये के विकास कार्यो  का भूमिपूजन किया। क्षेत्रिय विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुये कमलनाथ सरकार की  किसान की कर्जमाफी पर बोले। वहीं जयवर्धनसिंह ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये टंट्या मामा के बलीदान को याद किया। मुक्तीधाम के सौन्दर्यीकरण व वार्ड 5 पर आदर्श सड़क व खेल परिषद् मैदान पर स्टेडीयम बनाने व आदी विकास कार्य की स्वीकृती दी। कार्यक्रम जयवर्धनसिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रुप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकूदसिंह गौतम, पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह दत्तीगांव, सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, न.प. उपाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव, न.प.पार्षद व काँग्रेस कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से की चर्चा

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि भोपाल में वन मंत्री उमंग सिंगार के घर के बाहर प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों की निंदा करता हूं। ऐसे लोग किसी के समर्थक, भाजपा या कांग्रेस पार्टी के नहीं हो सकते। उमंग सिंगार और दिग्विजय सिंह बयानबाजी और विवाद मामले में उन्होंने गलतफहमियां होने की बात की और कहा, मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सब को बुला कर, बैठ कर बात करेंगे और समझाएंगे कि प्रदेश की जनता प्रदेश के हित में काम करना है और अगर ऐसी जो भी कोई बात है तो पार्टी फोरम में बात करेंगे। अवैध रेत उत्खनन पर बोले कि अवैध उत्खनन पर लगाम लगी है और जमकर कार्यवाही भी हुई है।