Loading...
अभी-अभी:

एसएमसी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन, गर्भाशय को किया गया रिपेयर

image

Jul 22, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी के एसएमसी हॉस्पिटल में सांकरा की गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है दरअसल इस 29 वर्षीया गर्भवती महिला जो 4 माह की गर्भावस्था एवं पेट में तेज दर्द और घबराहट पेट में सूजन की तकलीफ के कारण एसएमसी हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी उसके बाद मरीज की जाँच करने पर मरीज की रेडियल नब्ज नहीं मिल रही थी उसकी हिरदय गति 156 / मिनट थी और रक्तचाप 80 /40 थी। उसका पेट काफी फूला हुआ था साँस की गति भी बढ़ी हुई थी और बहुत गंभीर अवस्था में थी।

एसएमसी हॉस्पिटल की डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी ने बताया की उसकी हीमोग्लोबिन 5 ग्राम थी सोनोग्राफी से पता चला की उसके पेट में जुड़वाँ बच्चे थे एवं बच्चेदानी में रक्त जमा हुआ बताया गया। इसके बाद तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया गया मरीज को ऑक्सीजन का सहारा देना पड़ा। मरीज के लिए तुरंत रक्त की व्यवस्था की गयी, मरीज को आईवीएफ के कारण ट्विन प्रेग्नेंसी थी जिसमें दवाई, ऑक्सीजन में काफी सूजन आने की संभावना रहती है इसलिए ओयरियन हाइपर स्टेमुलेशन सिंड्रोम की शंका थी लेकिन पेट में निडिल डाल कर देखने से प्रैंक ब्लड आया इसलिए रक्त के बहाव को पता करने के लिए तुरन्त ऑपरेशन किया गया।

उन्होंने बताया कि, ऑपरेशन के दौरान पेट खोलने पर पता चला की उसका गर्भाशय फटा हुआ है और पूरे पेट में काफी ब्लड फैला हुआ था एक बच्चा बच्चेदानी के अंदर और दूसरा लिवर के पास आगे पीछे छिपा हुआ मिला। इस केश में गर्भाशय का रिपेयर किया गया वही ऑपरेशन के बाद मरीज को पांच दिन तक आईसीयू में रखा गया जहां अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है वहीं मरीज ने स्थिति को पहले से काफी बेहतर बताया। इस ऑपरेशन में डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी,डॉ कुणाल पॉल,डॉ रुचा जोबड़े और डॉ चंद्राकर शामिल थे।