Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से मिली राहत

image

Aug 2, 2019

आशीष तिवारी- निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने साडा जमीन घोटाले मामले में उनकी गिरफ्तारी पर एक हफ्ते की रोक लगा दी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मुकेश गुप्ता ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस आरसीएस सामंत की एकल पीठ ने उन्हें राहत दी है। कोर्ट ने प्रकरण का केस डायरी उपलब्ध नहीं होने की वजह से एक हफ्ते की अंतरिम राहत दी है।

बता दें कि साडा जमीन घोटाले मामले में दुर्ग पुलिस ने दिल्ली स्थित मुकेश गुप्ता के निवास में भी दबिश दी थी, लेकिन गुप्ता नहीं मिले थे। माणिक मेहता की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, कूचरचना और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में धारा 409, 420, 467, 471, 201 और 421 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मुकेश गुप्ता पर यह आरोप लगाया गया है कि दुर्ग जिले के एसपी के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर साडा की मोतीलाल आवासीय योजना में भूखंड का आबंटन अपने नाम कराया था। यह आबंटन साडा भंग होने के बाद कराया गया।

आरोप है कि जमीन क्रय करने पश्चात मुकेश गुप्ता ने उस पर भवन निर्माण कराया

पुलिस में दर्ज प्रकरण के मुताबिक मुकेश गुप्ता ने साडा भिलाई के पूर्व पदेन सदस्य होने के नाते अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए साडा भंग होने के एक दिन बाद ही 9 जून 1998 को 2928 वर्गफुट भूखंड के बदले, उससे लगभग दोगुने भूखंड यानी 5810 वर्गफुट की रजिस्ट्री चेक देकर कराई। इस चेक की राशि 13 जून को हुई। यानी बिना पैसे पाए भंग हो चुके साडा से मुकेश गुप्ता ने अपने नाम जमीन ले ली। आरोप है कि जमीन क्रय करने पश्चात मुकेश गुप्ता ने उस पर भवन निर्माण कराया। मामले की शिकायत होने बाद उस मकान को 42 लाख रुपये में बेच दिया और दिल्ली में 1 करोड़ 5 लाख रुपये का घर खरीदा। हालांकि बताया जाता है कि मकान को पहले लगभग 27 लाख रुपये में बेचने की सूचना मुकेश गुप्ता ने विभाग को लिखित रूप से दी थी। सौदा रद्द होने की भी सूचना विभाग को दी गई, लेकिन अगले ही दिन नए विक्रेता से उसी संपत्ति का सौदा 42 लाख रुपये में कर दिया गया।

पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने भेजा नोटिस

इधर फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए मुकेश गुप्ता को ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए 3 तारीख को तलब किया है। हालांकि पिछले दिनों मुकेश गुप्ता ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए पूछताछ में आने से इंकार कर दिया था। हालांकि अब जब हाईकोर्ट से उनकी गिरफ्तारी के लिए अंतरिम राहत मिली है, तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू की नोटिस पर हाजिर होंगे।