Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः तेल चोरी की जाँच करने आये असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट अधिकारी

image

Aug 2, 2019

प्रेम सिंह लोधी- जबलपर के पश्चिम मध्य रेल्वे स्टेशन भिटौनी में तेल की चोरी करने की स्वराज एक्सप्रेस में खबर दिखाई थी। उस खबर का बड़ा असर यह हुआ कि पश्चिम मध्य रेल्वे की आरपीएफ के बड़े अधिकारी  असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट हस्ती ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कल शाम देर रात्रि तक शहपुरा भिटौनी के मीडिया पत्रकारों से चर्चा की और इस संबंध में होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी ली। भिटौनी रेल्वे स्टेशन में एक सप्ताह पहले से खड़ी रैक मालगाड़ी के टैंकर से चोरी की और पेट्रोल  चोरी कर प्लास्टिक की बाल्टी में निकाल कर रखा स्टेशन परिसर में, ऐसा कई सालों से चल रहा है। ड्यूटी कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा था ये काम।

जाँच करके कार्यवाही करने पर हुये मजबूर

शहपुरा भिटौनी में चार डिपो बनी है जिसमें डीजल, पेट्रोल, ऑयल, गैस का भंडारण होता है बड़े पैमाने पर। पेट्रोल, डीजल मालगाड़ी की रैक डिपो से खाली होकर स्टेशन के परिसर के  सामने खड़ी होती है। डस्टबिन की बाल्टी और पॉलीथिन में निकाला जाता रहा तेल। स्टेशन के कर्मचारी और स्थानीय चोरों के द्वारा इस चोरी को अंजाम दिया जाता है, जिसमें चोर और कर्मचारी रुपयों का बंदरबांट कर लेते हैं। जब जबलपुर जिले की मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई इस खबर को तब हरकत में आये रेल्वे के बड़े अधिकारी। अब जाँच कर कार्यवाही करने की बात भी कर रहे हैं ।