Loading...
अभी-अभी:

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रबंधन से रोजाना न्यू पॉलिसी के तहत मिलेगा 6 हजार लोगों का डेटा

image

Apr 6, 2020

रायपुरः स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए नए सिरे से तैयारी कर रहा है। इससे बाहर से आने वाले यात्रियों के डाटा को ए​कत्रित करने के लिए विभाग के कर्मियों को भटकना नहीं होगा। विभाग को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रबंधन से रोजाना 6 हजार लोगों का डेटा न्यू पॉलिसी के तहत मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत यात्रियों का संपूर्ण ब्यौरा दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी जानकारी देगा। इससे बाहर से आने वाले कोरोना के खतरे से निपटा जा सकेगा।

हर दिन 54 फ्लाइट से लगभग 6000 यात्रियों का होता है आना-जाना

गौरतलब है कि सामान्य दिनों में माना रायपुर एयरपोर्ट में हर दिन 54 फ्लाइट से लगभग 6000 यात्रियों का आना-जाना होता है। इनमें भारत के अलावा विदेश से आने वाले यात्री भी शामिल हैं। ऐसे में प्रत्येक यात्री की रिपोर्ट और उसकी जानकारी जुटा पाना सेल्फ रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग से संभव नहीं है। इसलिए नई रणनीति बनाई गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपार्ट प्रबंधन सहित स्वास्थ्य प्रमुखों को पहले ही इसके निर्देश दे दिए थे, लेकिन अब पूरी तरह इस पर अमल करने की तैयारी है। बहरहाल उड़ान कब से शुरू होगी इस पर संशय की स्थिति व्याप्त है। लेकिन उड़ानों के शुरू होते ही हर दिन यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य टीम के पास उपलब्ध होगी। यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को हर दिन की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें यात्रियों की संपूर्ण जानकारी होगी।