Loading...
अभी-अभी:

आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने की दी सलाह

image

Apr 6, 2020

गुवाहाटी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ शेन वार्न की पहल से प्रभावित होकर असम के आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सैनिटाइजर बनाने की सलाह दी है। वैसे अपनी फिरकी से करोड़ों प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले शेन वार्न ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके विचार से असम का आबकारी विभाग इतना प्रभावित हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि वार्न ने पिछले दिनों कहा था कि उनकी शराब बनाने वाली कंपनी कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाकर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों को देगी।

राज्य में सैनिटाइजर और सुरक्षात्मक मास्क की भारी किल्लत

जब प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सैनिटाइजर और सुरक्षात्मक मास्क की भारी किल्लत है, तो आबकारी विभाग को यह विचार आया कि शराब निर्माता इसका उत्पादन करते हैं क्योंकि चिकित्सा में उपयोग होने वाले सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है। असम के आबकारी मंत्री परिमल सुखलाबैद्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में आबकारी विभाग ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न के स्वामित्व वाली शराब कंपनी द्वारा की गई प्रशंसनीय पहल से सीख ली, जिसने शराब बनाना बंद कर सैनिटाइजर का उत्पादन आरंभ किया है। आपको बता दें कि असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 26 मामले सामने आए हैं।