May 1, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में नैरो गेज ट्रेन के नजदीक खड़ी एक कार का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक के एकदम नजदीक खड़ी कार को देख कर ट्रेन का ड्राइवर द्वारा करीब 15 मिनट तक रोका गया। कार के ड्राइवर की तलाश करने पर वह बहोडापुर थाने से निकला और कार को रास्ते से हटाया। इसके बाद नैरोगेज ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
मामला दरअसल मंगलवार का है सबलगढ़ से आने वाली पैसेंजर गाड़ी मोतीझील स्टेशन से जैसे ही निकली बहोडापुर थाने के ठीक सामने एक सफेद मारुति इग्निस कार खड़ी दिखाई दी। चूंकि ट्रेन शहर के बीच से गुजर रही थी। इसलिए उसकी रफ्तार काफी धीमी थी इसलिए ट्रेन को रोकने में चालक को ज्यादा परेशानी नहीं आई। जैसे तैसे चालक को बुलवाकर पटरी के पास से कार को हटवाया गया लेकिन इस दौरान लापरवाही का वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद आरपीएफ वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की बात कह रही है और नियमानुसार कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है।
खास बात यह है,कि इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अब वीडियो वायरल हो गया है तो आरपीएफ ने कहा है,कि इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी।