Loading...
अभी-अभी:

पेण्ड्राः तहसीलदार हुये लूटपाट का शिकार, लगाया रेत परविहन करने वाले पर गुंडागर्दी का आरोप

image

Oct 10, 2019

विप्लव गुप्ता - मरवाही तहसीलदार टी.डी. मरकाम लूट का शिकार हो गए। रेत पकड़ने गए तहसीलदार से 6 लोगों ने रास्ता रोककर 11000 नगद लूट लिए और मारपीट की, जिसकी शिकायत तहसीलदार ने मरवाही थाने में लिखित रूप से की है। मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम के अनुसार कल शिकायत के बाद जब तहसीलदार मरवाही क्षेत्र के गुल्लीडांड गए हुए थे, तभी वहां से सोन नदी से ट्रैक्टर में रेत लोड कर जा रहे ट्रैक्टर को उन्होंने रोका। जिसके बाद अर्जुन सिंह और जीतेंद्र अपने छह साथियों के साथ तहसीलदार पर टूट पड़े और उनकी जेब में रखे 11000 रूपये लूट लिये। साथ ही उनके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं।

सरपंचों ने तहसीलदार पर लगाया पैसे मांगने का आरोप

दूसरी तरफ मामले में मरवाही थाने में जनपद सदस्य और सरपंच पति के साथ कुछ सरपंचों ने एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार मरवाही तहसीलदार टी.डी. मरकाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ले जा रहे रेत के बदले में उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं। पहले भी कई बार रुपए दिए जा चुके हैं और कल सुबह भी जब ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था तो तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक्टर रोक लिया। साथ ही ट्रैक्टर छोड़ने के साथ रुपयों की मांग को लेकर गाली गलौज करने लगे। पहले 15000 से शुरुआत हुई, बाद में मामला 5000 में आकर खत्म हुआ, पर ट्रैक्टर मालिक और सरपंच पति अर्जुन सिंह के अनुसार तहसीलदार ने कहा कि यदि यहां मामला निपटा लोगे तो 5000 में निपट जाएगा, पर यदि मामला जो थाने गया तो 35000 लगेंगे। जब ट्रैक्टर मालिक रुपए देने में असमर्थता जाहिर करने लगा, तब तहसीलदार ने ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा कर दिया।

जनपद सदस्य रोहित पनरिया ने बताया कि उससे 7000 तहसीलदार ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में लिए हैं, जबकि 1 सप्ताह पहले भी रेत से भरी ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 5000 जनाब ले चुके हैं। हम लोगों ने जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई तो लूटपाट की झूठी शिकायत करने पहुंचे हैं। मामले में महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि तहसीलदार के आवेदन पत्र के अनुसार घटना सुबह 2 बजे की है, जबकि मरवाही तहसीलदार ने मामले की शिकायत शाम लगभग 5:30 बजे मरवाही थाने में दर्ज कराई है। वहीं उन्हें देखने से ऐसा नहीं लगता कि उनके साथ मारपीट की कोई घटना हुई। वह इसलिये कि वे अपने शरीर में ना तो कहीं चोट के निशान दिखा सके और ना ही कपड़ों को ही देखने से ऐसा लगता था कि उनके साथ जो झगड़े जैसी कोई घटना हुई होगी। हालांकि मरवाही थानेदार के साप्ताहिक अवकाश में होने की वजह से मामले की जांच आज होगी। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर बी.सी. साहू इस पूरे मामले की जांच के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं, जो आज पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।