Loading...
अभी-अभी:

रहलीः वार्ड वृद्धि की मांग को लेकर नगर के युवाओं का आमरण अनशन

image

Oct 10, 2019

योगेश सोनी - नगर में वार्ड वृद्धि की मांग को लेकर नगर के युवाओं ने सर्वदलीय मंच के माध्यम से आमरण अनशन बुधवार 9 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। अनशन पर अमित नायक, महेश यादव, धनसिंग भदौरिया और रामकुमार उपाध्याय के साथ अनेक युवा अनशन पर बैठे हैं और इनके अनशन का समर्थन करने नगर के अनेक लोग पहुंच रहे हैं।

25 साल पहले 15 वार्ड बने थे और अब जनसंख्या हो गई तिगुनी

अमित नायक ने बताया कि 25 साल पहले 15 वार्ड बने थे और अब जनसंख्या तिगुनी हो गई है। दुगने वोटर हो गए हैं, पर वार्ड वृद्धि नहीं की गई। पिछले दिनों शासन ने वार्ड वृद्धि के प्रस्ताव भी मंगाए थे, लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई। नगर की युवाओं द्वारा 2 माह पूर्व से वार्ड वृद्धि किए जाने की मांग की जा रही है। शासन द्वारा जब युवाओं की मांग पर कोई विचार नहीं किया गया तब हमें लोग आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।