Loading...
अभी-अभी:

अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार को मिली धमकी

image

May 11, 2018

जब कभी भी प्रशासन अतिक्रमण को हटाने की कोशिश करता है तो उनके सामने कई तरह की समस्या सामने आ जाती है कई बार तो उन्हें जानलेवा धमकियां भी मिल जाती है राज्य में एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है लोरमी के तहसीलदार संजय राठौर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है लोरमी के विधायक और संसदीय सचिव तोखन साहू पर लोरमी के नायब तहसीलदार संजय राठौर ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है दअरसल तहसीलदार मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत देवरहट में अवैध कब्जा हटाने गए थे।

कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में तहसीलदार ने लिखा है कि स्थानीय जगह पर विधायक का दबदबा बना है और लोग दहशत में रहते हैं तहसीलदार ने अपन ऊपर फिर जानलेवा हमें कि संभावना जताई है तहसीलदार का है कि अगर विधायक के खिलाप कार्यवाही नहीं कि जाती है तो उनका मनोबल और बढ़ सकता है।

तहसीलदार का कहना है ऐसे हालत में काम कारण बहुत मुश्किल हो जाता है और तहसीलदार का हकना है कि स्थिति नाजुक होने के कारण थाने नहीं गए क्योंकि विधायक समर्थक थाने के आसपास ही थे इसीलिए सीधे कलेक्टर के पास बात रही है।