Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, सड़क पर खड़े होकर कर रहे चक्काजाम

image

Apr 16, 2019

शेख आलम : वर्तमान समय में धरमजयगढ़ क्षेत्र हाथी मय हो गया है हर समय जंगल में हाथी आमद की खबर सुनने को मिल रही है। धरमजयगढ़ का वनांचल क्षेत्र हाथियों के लिए रहवास क्षेत्र हो गया है। अब तो आलम यह है जंगल के अलावा हाथी शहर की ओर भी आने लगे है। सड़क में निकल कर खड़े हो जा रहे है।

नर दंतैल हाथी सड़क पर आ धमका
बता दें कि इसी कड़ी में कल शाम करीब 5:00 बजे एक नर दंतैल हाँथी रायगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास सड़क में आ धमका जिससे सड़क के दोनों छोर में लोगो की आवाजाही व् गाड़ियों के पहिए थम गए। लोग दहशत में आ गए क्योंकि यह दंतैल हाँथी इंसानो को देखकर हमला करने से नहीं चूक रहा है कईयों लोग इस हाँथी के जद में आने से बाल बाल बचे हैं।

आधे घंटे तक हाथी ने किया तमाशा
धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के सरिया नाला जंगल के पास मुख्य में एक दंतैल हाँथी आ धमका और मुख्य मार्ग किनारे आधे घंटे तक तमाशा करता था सड़क के इस छोर से उस छोर आना जाना करता रहा साथ ही सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को देखकर लपक पड़ता था। जब इस बात की सुचना वन अमला को हुई तो तत्काल वन अमला व् हाँथी मित्र दल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से आने जाने वालों को रोक कर रखे रहे ताकि कोई अनहोनी न हो जाए  ये सिलसिला लगातार आधे घंटे तक चलता रहा। अंत में मनचला हाँथी जब जंगल की ओर कूच किया तब जाकर सड़क जाम खुल सका इस पूरे मामले में मनचला हाँथी सड़क के बीच व किनारे में खड़े होकर आधे घंटे तक मजे लेते रहा साथ ही हंगामे का माहौल निर्मित किए हुए था।